ईडी रॉबर्ट वाड्रा से लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है। जमीन घोटाला मामले में अब तक 12 घंटे से ज्यादा पूछताछ हो चुकी है। वाड्रा का आरोप है कि बीजेपी उन्हें राजनीति में आने से रोकना चाहती है और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ईडी सूत्रों के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग के तीन मामलों में वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा सकती है।